ब्रेकिंग न्यूज़

व्यासपीठ पर बिराजमान आचार्य राजगुरू रामदेव उपाध्याय ने अपनी मधुर वाणी मे श्री कृष्ण जन्म उत्सव कथा सुनाई।

 श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू।श्रीडूंगरगढ़ के मिलनसार सत्संग प्रेमी स्व लुणकरन मोदी की पावन स्मृति में उनके सुपुत्र हरिप्रसाद तथा सुपौत्र श्यामसुंदर मोदी द्वारा शनि मन्दिर के पास निज निवास पर भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
भागवत कथा का रस पान क्षेत्र के ख्याति प्राप्त विद्वान पंडित रेवंत प्रसाद के सुपोत्र राजगुरू देवी लाल के सुपुत्र आचार्य राजगुरू रामदेव उपाध्याय द्वारा व्यास पीठ पर विराजमान होकर कराया जा रहा है। कृष्ण जन्म उत्सव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कृष्ण जन्म की कथा सुनने वाले भक्त गण नंद के आनन्द भैयो जय कन्हैया लाल की।हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की। का जयकारा करने लगे। हरि प्रसाद मोदी जो भी मिलता है बड़ा हो चाहे छोटा सबको पहले प्रणाम करते हैं के परिवार जनो द्वारा पंजीरी का प्रसाद तथा बच्चों को मिठाई खिलोने बांटे गए। भागवत कथा सुनने के लिए सभी मोहल्ले के आसपास के गांवों से अनेकों भक्त प्रेमी आ रहे हैं। इस अवसर पर स्व लुणकरन जी मोदी के परिवार जन हरिप्रसाद की बहिन पुत्री पुत्री जवाई व देवीलाल द्वारका प्रसाद दिलीप कुमार बजरंग लाल भतीजा लक्ष्मी नारायण पवन कुमार रिश्ते दार स्व जनों का सम्मान किया गया। सभी आगंतुकों को हरिप्रसाद मोदी ने प्रणाम कर धन्यवाद दिया।

No comments