कोडमदेसर भैरूंजी मेला 27 व 28 को, सभी तैयारियां पूर्ण
उमेश कुमार मोदी/बीकानेर। बीकानेर में कोडमदेसर भैंरूजी मंदिर प्रसिद्ध है। यहां भाद्रपद के शुक्लपक्ष की तेरस व चौवदस दो दिवसीय मेला भरता है। इस बार यह मेला 27 व 28 सितम्बर को भरा जा रहा है। मेलेे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मेले को लेकर कल से पदयात्री संघों की रवानगी होगी। उधर पुलिस व प्रशासन ने मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यातायात समेत मेला स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है। उधर हाडलां गांव के नजदीक स्थित शीशा भैरूजी मंदिर में दो दिवसीय मेला आज से शुरू हो गया है। मूलत: यह मेला पारीक समाज का है, किंतु आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में यहां लोग धोक लगाने के लिए पहुंचते है। उधर मेलेे को लेकर मंगलवार को बीकानेर से बड़ी संख्या में पदयात्री शीशा भैरूजी मंदिर में धोक लगाने के लिए रवाना हुए। उधर पदयात्रियों के लिए जगह-जगह पर संस्थाओं की ओर से सेवा शिविर लगाकर सेवाएं दी जा रही है।
No comments