खेल मंत्री का धरना,अधीक्षण अभियंता पर गाज।
।बूंदी में बिजली के लिए चल रहा राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना का धरना समाप्त हो गया है. दरअसल शुक्रवार को राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना हिंडोली नेनवा विधानसभा में किसानों को हो रही बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।
मंत्री के धरने पर बैठने से यहां की बिजली समस्या पर तुरंत सुनवाई हुई. आनन-फानन में बूंदी के अधीक्षण अभियंता जगदीश प्रसाद को एपीओ किया गया. मंत्री ने उक्त अधिकारी पर लापरवाही के आरोप लगाए थे. एपीओ के दौरान अधिकारी को जयपुर डिस्कॉम में भेजा गया है।साथ ही मंत्री के साथ धरना दे रहे लोगों के संबंधित इलाकों में 100 ट्रांसफॉर्मर तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. इसके बाद मंत्री का धरना समाप्त हुआ. बता दें कि मंत्री पिछले करीब 3 घंटे से धरना दे रहे थे। हालांकि उन्होंने कहा कि वो सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि अधिकारियों के खिलाफ हैं. ये धरना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हैं. धरने के दौरान खेल मंत्री से ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने फोन पर बातचीत की. अधिकारी को एपीओ करने और 100 ट्रांसफॉर्मर देने की बात कही. जिसके बाद खेल मंत्री का धरना समाप्त हुआ




No comments