आर एन बी ग्लोबल यूनिवर्सिटी,बीकानेर ने दी प्रथम पीएचडी उपाधि।
बीकानेर।आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के द्वारा बबीता को फ्लॉरेस्टिक डाइवर्सिटी एंड एथ्नोबॉटनिकल स्टडीज ऑफ़ ट्रेडिशनल प्लांट्स इन नॉर्थन पार्ट ऑफ़ हिसार(हरियाणा) एंड इट्स नेबरहुड पर उनके शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने फैकल्टी ऑफ़ बेसिक और एप्लाइड साइंस संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.गजानंद मोदी के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया।
No comments