मनोकामना पूरी होने पर रेंगते हुए कोडमदेसर भैरूजी मंदिर पहुँचे।
बीकानेर।जन-जन के आराध्यदेव कलियुग मे शिव के अवतार बाबा भैरूनाथ जिनके दरबार मे पूरी होती है हर किसी की मुराद मुराद पूरी होने पर बाबा जी के भक्त भी अपने आराध्यदेव को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग जतन करते है ऐसी ही अपनी मुराद पूरी होने के बाद बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु पैदल व दंडवत लुढ़कते हुए और वाहनो से कोडमदेसर भैरूनाथ बाबा के पहुंचते है। ऐसी ही जानकारी दी है सुशील माली (डिजायर बॉय) ने बीकानेर का एक अनूठा भक्त अपने आराध्यदेव भैरूनाथ बाबा के दरबार में पेट के बल रेंगते हुए जा रहा है जिसका नाम है राजा ओझा 25 दिसंबर को रवाना हुए है कोडमदेसर भैरूनाथ बाबा के लिए इन्होंने मनोकामना की थी भैरूनाथ बाबा से पश्चिम विधान सभा सीट से अगर जेठानंद जी व्यास जीत जाएंगे तो वो कोडमदेसर भैरूनाथ बाबा के दंडवत प्रणाम करते हुए आयेंगे और उनकी मनोकामना पूरी हुई और वो दंडवत करते हुए कोडमदेसर भैरूनाथ बाबा के जा रहे है रास्ते में जेठानंद जी व्यास खुद राजा ओझा से मिलने पहुंचे अगर भैरूनाथ बाबा ने चाहा तो वो 31 तारिख की रात को बाबा भैरूनाथ के दरबार पहुंच जाएंगे।
No comments