बीकानेर से निर्धारित समय से 05 घंटे 45 मिनट देरी से होगी रवाना*उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण
के अनुसार लिंक रैक के देरी से चलने के कारण गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर- प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 29.12.2023 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय 08.15 बजे के स्थान पर 5 घंटे 45 मिनट देरी से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन लेट : आज बीकानेर से प्रयागराज के लिए ट्रेन तय समय पर नहीं, पौने छह घंटे देरी से रवाना होगी
Reviewed by City Express News
on
19:31
Rating: 5
No comments