लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय गिरा व्यक्ति, हुई मौत, जेब से मिला आधार कार्ड, परिजनों से संपर्क की हो रही कोशिश।
बीकानेर। शहर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक व्यक्ति गफलत में अचानक गिर गया और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना देर रात्रि की है। मिली जानकारी के मुताबिक लालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नंबर 2 पर जोधपुर भटिंडा एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक व्यक्ति अचानक गिर गया। और गिरते ही वह ट्रेन के बीच फंस गया पैर बुरी तरह कुचल गए उसके सिर से खून बहने लगा और कुछ ही पल में उसकी मौत हो गई ।
मृतक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला है जिसमें उसकी नाम राजन कुमार पुत्र चमन लाल, लुधियाना का हैं । घटना की सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई ज़ाकिर व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन मौक़े पर पहुँचे, और जीआरपी थाना पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर एम्बुलेंस से शव को मोर्चरी में रखवाया है। देर रात्रि तक जीआरपी पुलिस के गजानंद आदि अधिकारी परिजनों से संपर्क करने में लगे हुवे थे । वंही असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, रमज़ान, अब्दुल सतार, आसुराम कच्छावा आदि भी अपने अपने स्तर पर मृतक के परिजनों से संपर्क साधने में जुटे हुए थे।
No comments