ब्रेकिंग न्यूज़

खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने शनिवार को लूणकरणसर के विभिन्न गांवों का किया दौरा।

बीकानेर, 13 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने शनिवार को लूणकरणसर क्षेत्र के
 को गारबदेसर कागासर, छटासर, कुबिया, खापरसर, नाथूसर, नकदीसर, चांदसर, रावांसर, आडसर, कालू का दौरा किया।
इस दौरान गोदारा ने कहा कि एक जनसेवक के रूप में आम जन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करवाना उनकी पहली जिम्मेदारी रहेगी। क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित किया जाएगा। दूर दराज के क्षेत्र तक भी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं बेहतरीन गुणवत्ता के साथ उपलब्ध करवाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों को कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यों की प्राथमिकताओं की सूची बनाते हुए उनका संपादन करवाया जाएगा । खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में भी सैचुरेशन लाया जाए इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किया जा रहे शिविरों की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा भी की जा रही है।पात्रता रखने वाला एक भी व्यक्ति केंद्र सरकार की योजना के लाभ से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित किया जाएगा। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों से संवाद किया और जन समस्याएं भी जानी।

No comments