ब्रेकिंग न्यूज़

श्रीराम हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श एंव सर्जिकल शिविर।

बीकानेर।जैसा की सर्वविदित है २२ जनवरी को अयोध्या में ५०० साल बाद भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, इस अवसर को विश्व में हर्ष और उल्हास के तोर पे मनाया जा रहा है । इस कर्म में बीकानेर के श्रीराम हॉस्पिटल में २२ जनवरी को निशुल्क जनरल सर्जरी चिकित्षा परामर्श एंव सर्जिकल शिविर का आयोजन किआ जा रहा ह। श्रीराम के लप्रोस्कोपिक एंव जनरल सर्जन डॉ बलवान सिंह ने बताया की इस इस दिन चिरंजीव एंव आर जी एच एस कार्ड लब्झार्थियों के अलावा अन्य मरीजों के भी जनरल सर्जरी से सम्भंधित सभी ऑपरेशन जैसे पाइल्स फ़िस्सर फिस्टुला हर्निया हीड्रोसिल पित की पथरी स्तन की गांठ के ऑपरेशन निशुल्क किये जायेंगे । श्रीराम के प्रबंध निदेशक डॉ सुनील चांडक ने इस दिन के लिए सभी देशवासियों को बधाई दी है|

No comments