आयोध्या के राम मंदिर के सेल्फी पाईंटबने श्रद्धा व राम भक्ति के केन्द्र
बीकानेर, 20 जनवरी। शास्त्री नगर की श्री वीर हनुमान वाटिका में 22 जनवरी को सुन्दकांड पाठ, विशेष भोग व राम नाम जाप, आरती आदि के साथ होने वाले एक दिवसीय श्रीरामोत्सव में अधिकाधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी के लिए शहर के अनेक स्थानों पर सेल्फी पोईंट बनाएं होर्डिंग व बैन लगाए गए है।
श्री वीर हनुमान वाटिका समिति की सचिव पूर्व पार्षद छाया गुप्ता ने बताया कि मंदिर परिसर के साथ जय नारायण व्यास कॉलोनी, नागणेचीजी मंदिर, जूनागढ़ के पास सहित विभिन्न स्थानों पर लगे सेल्फी पोईंट पर खड़े होकर आम रामभक्त अपने मोबाइल से सेल्फी रह रहे है।
No comments