ब्रेकिंग न्यूज़

2047 की विकसित भारत की विकसित रेल" प्रतियोगिता के विजेता प्रधानमंत्री के रेलवे शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे पुरस्कृत।

बीकानेर।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 26 फरवरी 2024 को बीकानेर मंडल की 11 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों तथा 11 लेवल क्रॉसिंग्स पर आरओबी/आरयूबी अथवा सीमित ऊंचाई के सबवे बनाने के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। 
इस शिलान्यास समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे तथा इसी क्रम में विभिन्न स्कूलों में "2047 की विकसित भारत की विकसित रेल" शीर्षक से बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला, वाक एवं निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
 बीकानेर मंडल के जिन स्टेशनों पर अमृत स्टेशन पुनर्विकास कार्य तथा जिन लेवल क्रॉसिंग पर बनने वाले आरओबी/ आरयूबी पर शिलान्यास कार्यक्रम होंगे उन स्थानों के 55 स्कूलों के 5006 बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। इनमे से 1566 बच्चो ने चित्रकला 1478 बच्चो ने वाक प्रतियोगिता तथा 1962 बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी विजेताओं को 26 फरवरी को होने वाले कार्यक्रमों में पुरस्कृत किया जाएगा।


No comments