ब्रेकिंग न्यूज़

सन राईज अकादमी माध्यमिक विद्यालय के अभिभावक एवं समस्त स्टाफ ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया ।

NEWS BY इन्द्रा बालेचा
बीकानेर।सन राईज अकादमी माध्यमिक विद्यालय के अभिभावक एवं समस्त स्टाफ ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया प्रधानाध्यापिका श्रीमती इन्द्रा बालेचा ने लोकतन्त्र की परम्पराओं की मर्यादाओं को रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए , किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डालने की शपथ दिलाई । 
संस्था व्यवस्थापक श्री रमेश बालेचा ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को मताधिकार का महत्व समझाया अपने परिवार के सभी योग्य सदस्यों को वोट डालने के लिए भेजने की आवश्यकता बताई। 

No comments