ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस थाना गेगल व ए.टी.एस युनिट अजमेर की बडी कार्यवाही, अफीम की तस्करी करने वाले दो मुल्जिम 03 किलो 170 ग्राम अफीम सहीत गिरफ्तार। (बरामद अफीम की अनुमानित कीमत 6 लाख)


अजमेरlश्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशन में मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एंव कय विक्रय और परिवहन करने वालो के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने व इन पर अंकुश लगाने व अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, ग्रामीण अजमेर के मार्गदर्शन व श्री रामचन्द्र, वृताधिकारी महोदय, वृत ग्रामीण अजमेर के निकतम सुपरविजन में एटीएस युनिट अजमेर व पुलिस थाना गेगल अजमेर की विशेष टीम का गठन किया गया।
कार्यवाही का विवरण दिनांक 07.05.2024 को एटीएस युनिट टीम इंचार्ज श्री खान मौहम्मद पुलिस निरीक्षक की सूचना पर एन.एच 08 पर स्थित टोल प्लाजा गेगल पर एटीएस युनिट व पुलिस थाना गेगल टीम द्वारा नाकाबंदी कर विडीयोकोच बस न० आर.जे.-39-पी.ए.-1688 को रुकवाकर तलाशी ली गयी तो विडीयोकोच में यात्रा कर रहे दो सवार यात्रीयो द्वारा बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध मादक पदार्थ अफीम, राजसमंद से गंगानगर की ओर तस्करी करते हुये पाये जाने पर मुल्जिम रोशन कीर व प्रकाश बंजारा को गिरफ्तार किया गया तथा मुल्जिमानो के कब्जे से कुल 03 किलो 170 ग्राम अफीम बरामद की गयी एंव मुल्जिमानो के विरूद्ध अभियोग संख्या 102/2024 दिनांक 08.05.2024 धारा 8/18 एन०डी०पी०एस एक्ट पुलिस थाना गेगल पर पंजीबद्ध कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। प्रकरण में मुल्जिमानो से मादक पदार्थ अफीम के संबध में गहनता से अनुसंधान जारी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1. रोशन पुत्र श्री लक्ष्मण जाति कीर उम्र 19 साल निवासी कीर मौहल्ला, कोअरिया (कुंवारिया) पुलिस थाना कोअरिया (कुंवारिया) जिला राजसमंद   2. प्रकाश बंजारा पुत्र श्री पीरू बंजारा जाति बंजारा उम्र 33 साल निवासी अमर तलाई घाटी, कोअरिया (कुंवारिया), पुलिस थाना कोअरिया (कुंवारिया) जिला राजसमंद

: कार्यवाही में सम्मलित टीम -ए०टी०एस टीम अजमेर:-1. श्री खान मोहम्मद, पुलिस निरीक्षक, एटीएस युनिट अजमेर 2. श्री नंदभवर सिंह कानि0 63 3. श्री जगदीशराम कानि. कानि. 191 4. श्री राजेन्द्र कुमार कानि. 70  5. श्री अब्दुल मजीद कानि. 131  6. श्री सुदेश कुमार कानि. 220

पुलिस थाना गेगल टीमः-1. श्री सुनील ताडा उपनिरीक्षक / भारसाधक अधिकारी पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर

2. श्री विश्रामलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर  3. श्री सौदान हैड कानि0 1593 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर श्री रिश्वेन्द्र सिंह कानि० 2159 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर 5. श्री नवल कानि० 1618 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर  6. श्री गणेशराम कानि० 1367 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर  7. श्री जितेन्द्र कानि० 2935 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर 8. श्री विजेन्द्र सिंह कानि0 351 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर  9. श्री हेमराज कानि० 2845 पुलिस थाना मांगलियावास जिला अजमेर l


No comments