ब्रेकिंग न्यूज़

विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के बीस दिवसीय समारोह के नगर सेठ लक्ष्मी नाथ के गीता मंदिर में अखंड ज्योत के प्रज्वलन के साथ शुरू हुवा परशुराम उत्सव।


BIKANER lनगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी परिसर में जन्मोत्सव दिवस पर 1100 दीपो से होगी दीपमालिका भरेगा मेला होगी महाआरती नगर सेठ में भरने वाले मेले हेतु सभी सनातन भक्तों को दिये जा रहे है पीले चावल शहर के सर्किलों पाटो पर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित भगवान श्री परशुराम जी व विष्णु के दशावतार की दिव्य व विशेष तस्वीरो के साथ होगी सजावट गूंजेगा परशुराम जी का जयकारा शहर के मंदिरों व पाटो पर होगी परशुराम जी की आरतीसवा लाख मन्त्रों से भगवान श्री परशुराम जी की अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरो को घर घर मंदिर मंदिर पूजन हेतु निःशुल्क वितरित किया जा रहा है lभारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ की ओर से आहूत बीस दिवसीय भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव महोत्सव के अन्तर्गत जारी बीस दिवसीय आयोजन में सात दिवसीय अखंड ज्योत का शुभारंभ बीकानेर के नगरसेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर गीता मंदिर में गणेश जी विष्णु भगवान व दशावतार भगवान परशुराम जी महर्षियों कुलदेवियो के चित्र व अभिमंत्रित हुई सवा लाख तस्वीरो के वैदिक मंत्रोचार से पूजन दीप प्रज्जवलन के साथ हुवा पूजन पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति वसनातन सार्वभोम महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक
श्री विप्र महासभा अधिष्ठाता श्री दिव्यशिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई व मंगल उपस्थिति में एवम् अग्नि अखाड़े के स्वामी श्री वसुन्दरानंद जी महाराज लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री मुन्ना पुजारी गढ़ गणेश मंदिर के पुजारी श्री नवरतन पुजारी पुजारी श्याम देराश्री पुजारी राजेंद्र सेवग पुजारी बुलाकी सेवग के सानिध्य में हुवा इस अवसर पर जुगल किशोर पुरोहित नवल कल्ला रवि कुमार रजत दाधीच नवरतन साँखी राकेश आसोपा श्रवण पालीवाल गणेश लाल व्यास इंद्रसिंह ओमप्रकाश भादानी शांतिलाल भादानी राजेंद्र सिंह महेश पारीक सरस्वती भार्गव संपत दायमा सरला सेवग जेठी देवी रतनीबीवी सोनी सुलोचना देवश्री शकुन्तला सोनी आदि की उपस्थिति में हुवा lउदबोधन स्वामी श्री वसुन्दरानंद जी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति परशुराम जी जन्मोत्सव में यह अनुष्ठान महत्वपूर्ण हो गया है एसा अनुष्ठान देश भर में एक मात्र धर्म नगरी में बीकानेर में होने का शोभाग्य मिला हे भगवान विष्णु सृष्टि के पालनहार देवता है जिन्होंने सृष्टि में कल्याण व आवश्यकता हेतु विभिन्न अवतार लिए है इन्ही अवतारों में से एक अवतार भगवान श्री परशुराम जी है भगवान श्री परशुराम जी सुख समृद्धि वैभव बुद्धि भक्ति शक्ति न्याय के देवता है जिनका सभी सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा नित्य पूजन व स्मरण दिव्य फलदायी माना गया हे घर घर मंदिर मंदिर पूजन के पावन उद्देश्य से वर्षों से निरंतर पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा आहूत हो रहा पूजन अनुष्ठान दिव्य है आज सवा लाख मन्त्रों से सवा लाख भगवान परशुराम जी की तस्वीरो को अभिमंत्रित कर निःशुल्क बाँटे जाने व लगातार अनुष्ठान से बीकानेर शहर का यश देश व दुनिया में बढ़ेगा एसा अनुष्ठान होना ही दिव्य होते हुवे एक मात्र हे lपंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने कहा कि अखंड ज्योत के प्रज्जावलन के साथ परशुराम जी उत्सव शुरू हुवा है l
 इस बार परशुराम जी के जन्मोत्सव पर दिन भर नगर सेठ में पूजन दर्शन के साथ मेला भरेगा भोग प्रसाद वितरित होगा राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्य मंत्री माननीय श्री भजनलाल शर्मा के सभी समाजो के आयोजनों में प्रशासन की सहभागिता व सहयोग के निर्देशों के अन्तर्गत शहर के दरवाज़ो सर्किलों पाटो पर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित भगवान श्री परशुराम जी की दिव्य व विशेष तस्वीरो से नगर निगम नगर विकास न्यास व ज़िला प्रशासन के सहयोग से सजावट होगी भगवान परशुराम जी सभी सनातन धर्मावलम्बियों के आराध्य देव है जिनकी नित्य प्रतिदिन पूजा सुख समृद्धि दायक है इसी को ध्यान में रखते हुवे घर घर मंदिर मंदिर पूजन का अनुष्ठान किया जा रहा है यह परम कृपा व शोभाग्य हुवा है कि बीकानेर की धरती पर भगवान श्री परशुराम जी की सवा लाख मंत्रों से सवा लाख तस्वीरे अभिमंत्रित हो कर निःशुल्क वितरित होगी  l

जो शहर प्रदेश देश में इच्छुक श्रदालु मंदिरों में भेंट होगी l चोराहो / सर्किलों /पाटो की सजावट के साथ रविवार को श्री गणेश होगा lपरशुराम जन्मोत्सव समारोह 2024 के अन्तर्गत सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित हुई भगवान परशुराम जी व विष्णु भगवान के दशावतार की दिव्य व विशेष तस्वीरो के साथ सर्किलों/चोराहो/पाटो को सनातन समाज श्रद्धा व आस्था के साथ सजायेगा इसका श्री गणेश पाँच स्थानो की सजावट के साथ होगा जिसमें गोकुल सर्किल बारह गवाड़ पाटा पारीक चौक पाटा गोगागेट सर्किल तुलसी सर्किल से शुभारंभ होगा पीले चावल व निमंत्रण पत्र के साथ नगर सेठ में होने वाले परशुराम जी उत्सव व मेले हेतु नगरसेठ लक्ष्मी नाथ जी स्थित मुख्य वितरण केंद्र से निमंत्रण दिया जा रहा है जो सभी सनातन भक्त प्राप्त कर सकते है

सुंदरकांड पाठ शृंखला जारी बीस दिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव अनुष्ठान के अन्तर्गत सुंदरकांड पाठ शृंखला जारी है l

टुंडला हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ पूजन आरती राजेश दाधीच सत्यनारायण तिवारी दिलीप दुबे की अगुवाई में हुवे जिसमें रामकिशन स्वामी प्रभुदयाल शर्मा अशोक कुमार तिवारी राजेंद्र शर्मा आदि के साथ स्त्री पुरुषों ने भाग लिया तुलसी मंदिर तुलसी सर्किल में श्रवण पालीवाल लक्ष्मण सिंह गौरीशंकर मोदी श्याम शर्मा की अगुवाई में पूजन सुंदरकांड पाठ आरती हुई ।

No comments