डॉ विश्वनाथ मेघवाल की अनुशंसा से राज्य सरकार ने खाजुवाला व पुगल ब्लाक में 7 करोड़ 29 लाख रूपये की राशि की स्वीकृत l
बीकानेर lखाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने खाजुवाला विधानसभा के खाजुवाला व पुगल ब्लाक के विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण, कम्प्यूटर लैब निर्माण,साइंस लैब निर्माण महिला शौचालय व केजीबीवी बिल्डिंग निर्माण के लिए 7 करोड़ 29 लाख रूपये स्वीकृत किए हैं जिससे खाजुवाला विधानसभा में शिक्षा के स्तर में बडा सुधार होगा।भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि खाजुवाला विधानसभा में खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर विभिन्न विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाओं की मांग की थी जिसे राज्य सरकार द्वारा शैक्षिक विकास के लिए समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत पुगल ब्लाक में दामोलाई में केजीबीवी की बिल्डिंग निर्माण के लिए 4 करोड़ 41 लाख रुपए राउमावि 2 एडी आडुरी में कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए 29.88 लाख रूपये राउमावि भुट्टो का कुआं में कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए 29.88 लाख रूपये राउमावि पुगल में कम्प्यूटर लैब के लिए 13.67 लाख रूपये राउमावि
भाडसर कम्प्यूटर लैब के लिए 13.67 लाख रूपये राउमावि रामडा कम्प्यूटर लैब के लिए 13.67 लाख रूपये राउमावि रावत माईनर में कम्प्यूटर लैब के लिए 13.67 लाख रूपये राउमावि खारबारा मे साइस लैब के लिए 15.93 लाख रूपये राप्रावि नगरासर मे महिला शौचालय के लिए 3.72 लाख रूपये राप्रावि मोतीगढ में महिला शौचालय के लिए 3.72 लाख रूपये राप्रावि 8 वाली पुली मे महिला शौचालय के लिए 3.72 लाख रूपये राउप्रावि खैरूवाला में महिला शौचालय के लिए 3.72 लाख रूपये राप्रावि गोगलीवाला में महिला शौचालय के लिए 3.72 लाख रूपये राप्रावि 710 आरडी में महिला शौचालय के लिए 3.72 लाख रूपये राउप्रावि धौधा में महिला शौचालय के लिए 3.72 लाख रूपये राप्रावि 2 केएचएसएम मे महिला शौचालय के लिए 3.72 लाख रूपये राउप्रावि भाण्डेवाली में महिला शौचालय के लिए 3.72 लाख रूपये महात्मा गांधी विधालय क्रिशननगर मे शौचालय के लिए 3.72 लाख रूपये स्वीकृत किए l
No comments