अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन l
चानी lकई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। चानी /गजनेर चानी गांव मे पिछले लंबे समय से अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सहायक अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सहायक अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया की एक तरफ गर्मी और वहीं दूसरी तरफ डिस्कॉम अघोषित विद्युत कटौती कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पांच से छ घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। हर घंटे 10-12 बार ट्रिप के साथ ही 6-7 घंटे कटौती हो रही है बिजली न मिलने से ग्रामीनो के साथ ही व्यापारी वर्ग, ई मित्र, ग्राहक सेवा केंद्र, आदि परेशान है। भंवर सिंह गहलोत ने बताया कि पिछले दो महीनो से बिजली कटौती हो रही है बिना सुचना के जिसमे पशुओ के पिने के पानी आदि की समस्या हो रही है,प्रदर्शन के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात कराया। अधीक्षण अभियंता के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता के नाम से मौजूद विभाग के कर्मचारी को ज्ञापन सौपा जिसमे बिजली कटौती और चानी की लाइन कोलायत से जोड़ा जाए इसके साथ ही गांव की और खेतो की लाइन को अलग करने आदि, को लेकर ज्ञापन दिया,ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियो को चेताया कि अगर तीन एक अगली एक तारीख तक आपूर्ति मे सुधार नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन मे भंवर सिंह गहलोत, भंवर सिंह राठौड़, चोरू लाल ,आंसू सिंह , बीजा राम नाई, वीरेंद्र सिंह, जगमाल महाराज, आंसू राम बालू सिंह, पंकज , महेंद्र, दलीप सिंह, कन्हैयालाल,महावीर,सादुल, किशन सिंह , स्वरूप सेन,आदि ग्रामीणों ने मिलकर दिया ज्ञापन l
No comments