मोखां को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाये जाने की मांग l
कोलायत lउपखंड कोलायत के मोखा गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर कोलायत मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जिसमे ग्राम मोखा खालसा और चरणान मोखां के लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। मोखां गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रामरतन पंवार ने बताया कि मोखां गांव भौगोलिक दृष्टि से बड़ा गांव है,अभी ये दोनों गांव हड़ला ग्राम पंचायत मे है गांव वालो का कहना है की इन दोनों गाँवो की जनसंख्या हाडलां रावलोतान से दो गुना ज्यादा है, नियमानुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय मोखां प्रस्तावित था, लेकिन प्रशासन ने गांव की उपेक्षा करते हुए 7 किलोमीटर दूर गांव में शामिल कर दिया है जो कि गांव वालो को स्वीकार नहीं है इसकी आपत्ति जताते हुए प्रशासन को अवगत करवाया है कि आबादी और दूरी को मध्यनजर रखते हुए ग्राम पंचायत का मुख्यालय मोखां में बनाया जाये साथ ही डंडी गांव को शामिल करने पर मोखां गांव जनसंख्या नियमानुसार पूरी होती है और हाडलां रावलोतान को ग्राम पंचायत हाडलां भाटियान में ही रखा जाये। अगर मोखां गांव नियमों के हिसाब से ग्राम पंचायत नहीं बनता है तो हमें पु़न: हाडलां भाटियन में ही रखा जाये। इन सभी जायज मांग नहीं माने तो हम आगे आने वाले सभी चुनावों का बहिष्कार करके आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में, भंवर लाल सुथार,जगदीशदान फौजी,रामधन जाट,चुन्नाराम चौधरी,सन्तुदास साध, सुखराम कड़वासरा, नेमाराम बारुपाल,पुनमचद दिनदास,नैनूराम सारण,भंवर सियाग सहित काफि संख्या में इकट्ठे होकर कोलायत उपखंड अधिकारी को आपत्ति का ज्ञापन सौपा गया।
No comments