स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना-राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय।
बीकानेर।दिनांक 24 सितंबर 2024 को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन किया गया ।स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियो डॉ विनोद कुमारी एवं डॉ हिमांशु कांडपाल ने स्वयंसेविकाओं के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली एवं स्वच्छता का संदेश दिया ।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा , वरिष्ठ संकाय सदस्य डा.इंदिरा गोस्वामी , डा . मंजू मीणा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक डॉ हेमेंद्र अरोड़ा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा है के नारे लगाए व गोद ली गई बस्तियों - प्रताप बस्ती एवं बड़ा रानी बास बस्ती में जाकर सफाई अभियान चलाया व प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया । कार्यक्रम अधिकारी डा विनोद कुमारी ने निवासियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डॉ हिमांशु कांडपाल ने स्वयंसेवकों को सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा हेतु राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय को ₹ 25000 राशि भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय , राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय , जयपुर, राजस्थान द्वारा आवंटित की गई है । इस राशि से प्रति इकाई 25 स्वयंसेवकों को एक कैप,पेन , डायरी , ग्लव्स एवं नाश्ता दिया गया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ शशि वर्मा , डा. उज्जवल गोस्वामी सहितऑफिस स्टाफ के सदस्य श्री शक्ति सिंह , श्री पीयूष , श्रीमती तनुजा कंवर , श्रीमती नीतू पडिहार , श्री श्रवण रायका सहित इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय के स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
No comments