जिला कलेक्टर महोदय के आदेशनुसार जिले में आज ओचक सघन मिड डे मील की जांच की गई।
बीकानेर।जिला कलेक्टर महोदय के आदेशनुसार जिले में आज ओचक सघन मिड डे मील की जांच की गई। प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारियों ने पंचायत एवं जिला स्तर पर विद्यालय में जाकर के मिड डे मील की पौष्टिकता की जांच की। मेन्यू चेक किया गया तथा भंडारण की स्थिति देखी गई। भोजन की पौष्टिकता संबंधी जानकारी ली गई । शहर के भीतरी भाग में केंद्रीकृत राशोई एमडीएम की सैंपल चैक एडीईओ सुनील बोड़ा ने स्थिति सही पाई।
No comments