ब्रेकिंग न्यूज़

अहंकार जितना कम होगा दैवी सम्पदा उतनी बढ़ती चली जाएगी स्वामी श्री विमर्शानन्दगिरि जी


बीकानेर 19 सितम्बर। श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर शिवमठ, शिवबाडी में मानव प्रबोधन प्रन्यास द्वारा आयोजित सप्तदिसीय श्रीमद्भगवद्गीता-सत्संग के छठे दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य स्वामी श्रीविमर्शानन्दगिरि जी महाराज, अधिष्ठाता श्रीलालेश्वर महादेव, शिवमठ, शिवबाड़ी एवं आचार्य मनोज दीक्षित कुलपति (एम.जी.एस.यू. व राजुवास) ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। पूज्य स्वामी ने दैवी सम्पदा बढ़ाने की कला के बारे में निर्भयता, अन्त-करण की सम्यक् शुद्धि, ज्ञान और योग में दृढ स्थिति, सात्विक दान बाह्य इन्द्रियों का संयम, यज्ञ, स्वाध्याय, तप व सरलता अहिंसा विषयों पर विस्तारपूर्वक बताए। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि दैवी सम्पति को बढ़ाने से मोक्ष का मार्ग खुलता चला जाता है तथा आसुरी सम्पति बंधन का कारण होती है। शुक्रवार सत्संग समापन दिवस पर सत्संग का समय 4:30 से 7 बजे तक रहेगा।

No comments