श्री श्याम परिवार मंडल करनी नगर बीकानेर द्वारा भजन संध्या का आयोजन कल ।
बीकानेर। श्री श्याम परिवार मंडल, करनी नगर बीकानेर द्वारा आगामी 21 सितंबर 2024 को भव्य *श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह भजन संध्या खांडल विप्र भवन, रोड नंबर 5, रानी बाजार एरिया, बीकानेर में शाम 8:15 बजे से प्रारंभ होगी और प्रभु इच्छा तक चलेगी।
इस कार्यक्रम में खाटू श्याम मंदिर के पूज्य *पुजारी श्री मोहनदास जी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। साथ ही, *श्री श्याम सिंह जी चौहान*, निज मंदिर पुजारी खाटू धाम, भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को अलंकृत करेंगे। भजन संध्या में विशेष रूप से *अमित नामा* (जयपुर) और *नम्रता करवा* (मुंबई) बाबा के भजन गाकर समां बांधेंगे।
भक्तों के लिए विशेष आकर्षण:
- बाबा का भव्य श्रृंगार
- केसर और फूलों की होली
- इत्र की वर्षा
- बाबा की हीरे-मोतियों से नजर उतारी जाएगी, जिसे भक्तों में बांटा जाएगा
सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया जाता है कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें और भक्ति की इस अद्भुत संध्या का आनंद लें।
No comments