डूगरराम सेन के मडल अध्यक्ष बनेने पर कार्य कर्ताओं मे खुशी।
श्रीडूंगरगढ़ । तोलाराम मारू । गांव बानदरेवाला विधान सभा क्षेत्र खाजूवाला में सर्व समाज द्बारा भारतीय जनता पार्टी बीकानेर दे हात के नव नियुक्त पुगल मंडल के लिए अध्यक्ष श्री डूंगर राम सैन का स्वागत किया।मण्डल प्रतिनिधि श्री काशीराम जाखड़, देहात उपाध्यक्ष श्री भागीरथ नायक, मण्डल उपाध्यक्ष नरेंद्र सारण का भव्य स्वागत किया गया। पार्टी मण्डल प्रतिनिधि काशीराम जाखड़ ने बताया की भारतीय जनता पार्टी में योग्य, पार्टी में धरातल पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता को ही महत्व देती है जिसका उदाहरण श्री डूंगर राम जी सैंन है ।
जो हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चलते हैं । तथा परम आदरणीय केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम जी , आदरणीय विधायक श्री डाक्टर विश्वनाथ जी, परम आदरणीय भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्री जालम सिंह जी को डूगर राम सेन को पुगल मण्डल अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद दिया। आभार व्यक्त किया। इसमें पूर्व डूगरराम सेन ने सरपंच के बतोर ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास के अनेकों कार्य करवाए। ग्राम पंचायत क्षेत्र सभी ग्राम वासियों ने डूंगराराम सेन का स्वागत अभिनन्दन किया।
जो हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चलते हैं । तथा परम आदरणीय केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम जी , आदरणीय विधायक श्री डाक्टर विश्वनाथ जी, परम आदरणीय भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्री जालम सिंह जी को डूगर राम सेन को पुगल मण्डल अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद दिया। आभार व्यक्त किया। इसमें पूर्व डूगरराम सेन ने सरपंच के बतोर ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास के अनेकों कार्य करवाए। ग्राम पंचायत क्षेत्र सभी ग्राम वासियों ने डूंगराराम सेन का स्वागत अभिनन्दन किया।
No comments