ब्रेकिंग न्यूज़

डूंगर कॉलेज में कल होगी भू-ओलंपियाड 2025 की प्रवेश परीक्षा।

 बीकानेर, 07 फरवरी, 2025।राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के भूगर्भ विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय भू-विज्ञान ओलंपियाड 2025 के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कल, 09 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में राजस्थान के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए डूंगर महाविद्यालय को अधिकृत परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया है। परीक्षा केंद्र के समन्वयक एवं भूगर्भ विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 8वीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा के आधार पर पूरे भारत से 25 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जो तीन सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार छात्र भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड 2025 में शामिल होंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि यह परीक्षा भू-विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। इस राष्ट्रीय परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2025 थी और इसमें लड़कों के लिए ₹200, जबकि लड़कियों के लिए ₹100 पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया था। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से डूंगर महाविद्यालय के भूगर्भ विभाग में किया जाएगा।

No comments