बीकानेर : नशे के विरुद्ध एनएसयुआई निकलेगी यात्रा : नशा छोड़ो जीवन जोड़ो यात्रा के पोस्टर का हुआ विमोचन
जिनके बीकानेर पधारने पर बीकानेर NSUI के युवाओ ने जोरो शोरो से स्वागत किया उसके उपरान्त मीडिया से बात चीत के दोरान प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ जी के नेतृत्व में 22 फ़रबरी से शुरू हो रही साइकिल यात्रा को लेकर व नशा छोड़ो जीवन जोड़ो को लेकर प्रेस वार्ता की जो जैसलमेर बाड़मेर अजमेर होते हुवे जयपुर जाएँगे
जिसमे हर गांव ढाणी के छात्र छात्रा ओ को शिक्षा बालिका शिक्षा नशे के ख़िलाफ़ युवाओ को जागरूक करने के मकसद से यात्रा का उद्देश्य रहेगा इस दोरान NSUI बीकानेर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ,राजकीय डूंगर महाविद्यालय अध्यक्ष हरिराम गोदारा ,राजेश गेधर, योगी बन्ना,दीपक खुड़िया,लक्की चौधरी,जितेन्द्र , पंकज उपस्थित रहे ।
जिसमे हर गांव ढाणी के छात्र छात्रा ओ को शिक्षा बालिका शिक्षा नशे के ख़िलाफ़ युवाओ को जागरूक करने के मकसद से यात्रा का उद्देश्य रहेगा इस दोरान NSUI बीकानेर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ,राजकीय डूंगर महाविद्यालय अध्यक्ष हरिराम गोदारा ,राजेश गेधर, योगी बन्ना,दीपक खुड़िया,लक्की चौधरी,जितेन्द्र , पंकज उपस्थित रहे ।
No comments