ब्रेकिंग न्यूज़

लूणकरणसर की ग्राम पंचायतें बनेगी टीबी मुक्त खंड स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित।

लूणकरणसर, 20 फरवरी। उपखंड कार्यालय लूणकरणसर में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत के आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी श्रीमान दयानंद रुयल द्वारा की गई। कार्यशाला में डा. विभय तंवर , बीसीएमओ, लूणकरणसर, खंड विकास अधिकारी एवं महिला बाल विकास अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, लूणकरणसर व बीपीएम मोहम्मद फारूक कोहरी ,एसटीएलएस लतीफ खान परिहार उपस्थित रहें।

कार्यशाला में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत सभी विद्यालयों में जन-जाग्रुति रैली, प्रार्थना सभा में बच्चों को टी.बी. के लक्षण एंव उपचार के बारे में बताना और नारा लेखन व भाषण प्रतियोगिता करवाने हेतु बताया गया श्रीमान् उपखण्ड अधिकारी महोदय व विकास अधिकारी महोदय से अधिक से अधिक संख्या में निक्षय मित्र बनाने के लिए निवेदन किया गया, निक्षय किट वितरण के लिए भी निवेदन किया गया।

चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व ग्राम विकास अधिकारी की कमेटी बनाकर टी.बी. मुक्त पंचायत के मानक उपदण्डों को देखकर प्रमाण पत्र देना है। कार्यशाला में टी.बी. ग्राम पंचायत आमुखीकरण कार्यशाला में टिब्बी बीमारी के बारे में बताया वह ,टीबी के लक्षण व टीबी जांच में देरी न करें ,बचपन में बीसीजी का टीका लगाना टीबी से बचाव के लिए जरूरी है उन्होंने बताया टीबी का इलाज व बीमारी से बचने की सावधानी व निक्षय पोषण योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दीl




No comments