ब्रेकिंग न्यूज़

सत्संग भवन में हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से साथ मनाया गया।

श्री गंगानगर,12 अप्रैल। श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी के द्वारा आज सत्संग भवन में हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह 1.15 घंटे राम नाम का जाप व सत्संग किया गया। हनुमान चालीसा पाठ इसके बाद श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा श्री रुद्र हनुमान जी को भोग लगाकर केक काटा गया एवं केक, समोसा रस मलाई व मिल्क केक मिठाई का भोग लगाया गया एवं सारी संगत में प्रसाद वितरण किया गया। श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा सारी संगत को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी और आशीर्वचन में कहा गया कि "हनुमान जी का जीवन हमें शक्ति, भक्ति और समर्पण का संदेश देता है। उनकी तपस्या और संघर्ष ने उन्हें हमारी श्रद्धा का प्रतीक बना दिया है। हर साल इस दिन को मनाने का उद्देश्य न केवल हनुमान जी की पूजा करना है, बल्कि उनके अद्भुत गुणों को अपने जीवन में अपनाने का भी है।"कार्यक्रम में समिति के श्री गुरु अर्जुन दास, हुक्मी देवी, आशा रानी, एम डी सतीश मिढ्ढा अनुज मल्होत्रा, राजरानी शास्त्री प्रचारक मंत्री ऊशा गुप्ता परवरण मंत्री अवषेक गुप्ता व अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।

No comments