ब्रेकिंग न्यूज़

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: चुरू में जोरदार तैयारियां, ताल छापर में विशेष आयोजन।

बीकानेर, धर्मचंद सारस्वत चुरू। 20 जून 2025 – 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर चुरू जिले के सभी प्रvशासनिक और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
छपरा में योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं, अशोक प्रजापति ने बताया की जहां सभी धर्मों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन समरसता और स्वास्थ्य का अनूठा संदेश देगा।जिले का प्रमुख अभ्यारण्य ताल छापर भी इस बार आयोजन का केंद्र बनेगा, जहां विशेष योग सत्र और जनजागरूकता कार्यक्रम रखे जाएंगे।
योग शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। यह तनावमुक्ति, शांति और संतुलन प्रदान करता है।सामाजिक प्रवक्ता राजकुमार जी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर योग को जीवनशैली बनाएं और चुरू को एक स्वस्थ एवं सुखी जिला बनाने में योगदान दें।

No comments