डूंगर कॉलेज में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजित किया गया।
बीकानेर 21 जून।"एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य " थीम पर आयोजित ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित के नेतृत्व में विभिन्न योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए । दूरदर्शन के माध्यम से सभी कॉलेज के संकाय सदस्यों व कार्मिकों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग दिवस पर व्याख्यान सुना गया है । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही परमसुख एवं परम धन है ।योग जीवन,समाज एवं विश्व शांति का मार्ग भी दिखाता है । इस अवसर पर योग प्रशिक्षक मदन मारू, सीमा पारीक,शालिनी चौधरी एवं सुमित्रा राणा ने उपस्थित समस्त संकाय सदस्यों,कार्मिकों एवं विद्यार्थियों ने विभिन्न योगासन अनुलोम-विलोम,सूर्य नमस्कार, वज्रासन,ताड़ासन, वृक्षासन इत्यादि करवाए ।
No comments