ब्रेकिंग न्यूज़

नशा मुक्त भारत पखवाडा’’ अभियान के अंतर्गत 179 वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल, द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ।

बीकानेर,दिनांक 23.06.2025। को  श्री विक्रम सिंह कुंवर ,कमांडेंट 179 वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल, बीकानेर के निर्देशन में आर के पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीकानेर में ‘’नशा मुक्त भारत पखवाडा’’ अभियान के अंतर्गत एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
इस कार्यक्रम के दौरान 179 वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल के शिव नारायण डिप्टी कमांडेंट, इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस  दानाराम गोदारा, वाहिनीं के जवान तथा आर के पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक सुरेद्र कुमार काज़ला, शाला परिवार के शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट शिव नारायण ने  विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए नशा एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया व नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी  तथा नशामुक्त भारत के निर्माण में सहयोग का आह्वान किया ।इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों, युवाओं एवं आमजन को नशा एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा नशामुक्त भारत के निर्माण में सहयोग करना है।

No comments