ब्रेकिंग न्यूज़

स्वर्गीय श्रीमती फुसी देवी चोटिया धीरदेसर चोटियान की स्मृति में महर्षि दयानंद छात्रावास में हुई कमरे की घोषणा।समाज को मिलेगी प्रेरणा।

श्रीडूंगरगढ़,तोलाराम मारू । पुत्रवधु शारदा देवी चोटिया ने की बालिका छात्रावास में 5.41 लाख से कमरा निर्माण की घोषणा दानदाताओं ने की सहयोग की घोषणा महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई । बैठक में सुशील सेरडिया ने 2.63 करोड़ आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसका अवलोकन कर सर्व सम्मति से अनुमोदन किया । दानदाताओं के सहयोग से निर्मित कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसकी समीक्षा की गई ।
*बैठक में संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में घोषणाएं*
  1 *बड़ा कमरा निर्माण*- स्वर्गीय श्रीमती फुसी देवी चोटिया धीरदेसर चोटियान की स्मृति में इनकी पुत्रवधू शारदा चोटिया धर्मपत्नी सुखराम चोटिया ने अपने स्त्रीधन से 5.41 लाख की लागत से बालिका छात्रावास में बड़ा कमरा निर्माण की घोषणा की।
2 *आर्थिक सहयोग की घोषणा*- स्व. श्रीमती फुसी देवी धर्मपत्नी श्री श्याम सुंदर चोटिया धीरदेसर चोटियान की स्मृति में पुत्र पूर्व सरपंच श्री बजरंगलाल चोटिया, श्री सुखराम चोटिया द्वारा 1.01 लाख रुपये सहयोग की घोषणा ।3 *दानदाताओं की स्मृति में निर्मित कमरों में सुविधाओं- बेड, टेबल कुर्सी, गद्दा, बेडशीट, तकिया हेतु सहयोग राशी घोषणा*-
(1) 15 हजार रुपये- स्व.रामनारायण जी चोटिया धीरदेसर चोटियान की स्मृति में ।(2) 15 हजार रुपये- स्व. पन्नाराम जी भाम्भू मोमासर की स्मृति में ।
    बैठक में नेण कृषि सेवा केन्द्र श्रीडूंगरगढ़ द्वारा निर्मित कमरा निर्माण की राशी गोपीराम सिहाग ने छात्रावास मैनेजमेंट को सौंपी ।
      बैठक में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था के माध्यम से समाज का गौरवशाली इतिहास पुनर्स्थापित किया जा रहा है ।वर्तमान समय में समाज एवं राष्ट्र की परिस्थितियों को देखते हुए भावी पीढ़ी के लिए क्रिएटिव विकल्प उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है । 
  बैठक में तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, हेतराम जाखड़, डॉ विवेक माचरा, रेवंतराम चौधरी, भंवरलाल खिलेरी, सम्पत दुसाद, हरिराम सारण, सहिराम सायच, श्रवणराम जाखड़, गोपाल गोदारा, हनुमान महिया, गोपालराम खिलेरी, जालूराम जाखड़, शेराराम जाखड़, अमराराम डेलू, प्रभूराम सहू, हरलाल भाम्भू, श्यामसिंह सारण, हरिराम पुनियाँ आदि उपस्थित रहे । 
पूर्व प्रधान दानाराम जी भाभू के छोटे भाई छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया । तथा कहा कि इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी

No comments