ब्रेकिंग न्यूज़

गांव बरड़ासर के देवीदान चारण पुत्र स्व०श्रीसुरजदान चारण ने नेत्रदान दिए दो नेत्रहीन इस दूनियां को देख सकेंगे।

सरदारशहर ,तोलाराम मारू ।चुरू जिले के उप खंड सरदारशहर के ग्राम बरडासर निवासी देवीदान का निधन 58वर्ष की उम्र में बुधवार को दोपहर पश्चात हो गया था। नेत्र संग्रह केन्द्र सरदारशहर के समन्वयक गणेशदास स्वामी ने उनके परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया,दुख की घड़ी में भी चारण परिवार ने जो कदम उठाया वह सर्वसमाज के लिए प्रेरणा बन गया।देवीदान चारण के पुत्र भंवरदान एवं सुखदेव चारण तथा परिवार के घनश्याम एवं रणजीत चारण सहित पूरे परिवार की सहमति से नेत्र संग्रह केन्द्र के डॉ ०रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में तकनीशियन भंवरलाल प्रजापत ने नेत्र संग्रह किये। उक्त जानकारी देते हुए आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान चूरू चैप्टर मुख्यालय सरदारशहर स्थित नेत्र संग्रह केन्द्र के समन्वयक गणेशदास स्वामी ने बताया की 30जनवरी को शुरू हुए नेत्र संग्रह केन्द्र में यह बारहवां नेत्रदान है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में चूरू जिले का यह पहला नेत्रदान हुआ है, इससे पूर्व हुए नेत्रदान केवल शहरी क्षेत्र में हुए हैं।देवीदान चारण के परिजनों का गांविमं के अध्यक्ष हिमांशु दूगड़, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष लोकेश सेठिया ने आभार व्यक्त किया है।

No comments