जयपुर में शिक्षकों का सैलाब,बीकानेर के शिक्षक राजधानी की सड़कों पर,शिक्षा मंत्री से वार्ता।
बीकानेर।राजस्थान शिक्षक संघ (शे) के पैदल जत्थे आज जयपुर की सड़कों पर सैलाब के रूप में नजर आए।शहीद स्मारक शिक्षको से खचाखच भर गया। राजस्थान के इतिहास में पहली बार शिक्षकों का पैदल मार्च कार्यक्रम हुआ है। शिक्षको का जुनून और जज्बा देखने लायक था। इससे पहले चांदपोल होते हुए विशाल रैली शहीद स्मारक पहुंची। इस रैली में हजारों महिला व पुरुष शिक्षकों ने भाग लिया। इस रैली का अगला सिरा शहीद स्मारक था व पिछला सिरा चांद पोल था। जयपुर में आज तक हुई यह सबसे लम्बी दूरी व सबसे ज्यादा संख्या की रैली थी ।आज की रैली व सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिहाग, संयोजक संघर्ष समिति पोखर मल और सभाध्यक्ष याकूब खान ने की ।अपने उद्बोधन में महावीर सियाग ने कहा कि मांग पत्र के निस्तारण तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। जल्दी ही एक सेमिनार कर आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने मंच संचालन किया व सरकार व शिक्षा विभाग की नीतियों पर तीखा प्रहार किया । इसी दौरान शिक्षा मंत्री ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया ।सभी बिन्दुओं पर बिंदुवार वार्ता हुई। जल्दी समाधान न होने पर फिर अन्य संगठनों और जनसंगठनों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा । शहीद स्मारक जयपुर में हजारों की संख्या में जुटे शिक्षकों को प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित ने सम्बोधित करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समस्त शिक्षक वर्ग पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर अधिकारों की इस लड़ाई में संगठन के साथ खड़ा है और निश्चित रूप से शिक्षक ये लड़ाई अंत तक लड़ने को तैयार है जब तक कि सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती। बीकानेर जिल मंत्री अरुण गोदारा ने सभा में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये पैदल कूच और शहीद स्मारक जयपुर में प्रदर्शन एक ऐतिहासिक शिक्षक कर्मचारी आंदोलन है और जब तक राज्य सरकार शिक्षकों की वाजिब मांगो को पूरा नहीं करती तब तक प्रदेश का शिक्षक रुकेगा नहीं और ये आंदोलन दिनोंदिन तेज और बड़ा होता जाएगा।सात दिन के सीकर से जयपुर तक पैदल कूच और शहीद स्मारक पर हुए शिक्षकों के इस विशाल प्रदर्शन में बीकानेर से जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी की अगुवाई में संगठन के प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित, प्रदेश उपसभाध्यक्ष रेवंतराम गोदारा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खुमाणाराम सारण, कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा,शिक्षक नेता महेंद्र सिंह पंवार,हुकमाराम झोरड़,जिला मंत्री अरुण गोदारा, बीकानेर नगर उपशाखा अध्यक्ष मनीष ठाकुर, मंत्री देवेंद्र जाखड़, श्याम सुंदर देवड़ा,रवींद्र विश्नोई,प्रवीण यादव, महावीर सिंह चौहान, लूणकरणसर उपशाखा मंत्री जितेंद्र गोदारा,जयदीप कस्वां, केसराराम गोदारा,मांगीलाल सिद्ध, रूपाराम गोदारा, गोपीराम नैण,दौलतराम ज्याणी, कोलायत उपशाखा अध्यक्ष ताराप्रकाश मोयल, मंत्री विशाल पँवार, देवदत्त अहीर,विजय सिंह राजपूत(पूगल),सूरज कुमार कुमावत, रवि कुमार मौर्य,पंकज शर्मा, राजमल योगी,चिरंजीलाल जांगिड़,मुकेश चौधरी सहित अनेको शिक्षक शामिल रहे।




No comments