कोलकाता तेरापंथ महिला मंडल साउथ ने किया जनसेवा का एक ओर प्रेरणादाई कार्य ।
श्रीडूंगरगढ़ ,तोलाराम मारू । अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में आदर्श हिन्दी विद्यालय में प्रेक्षाध्यान की अर्हम कार्यशाला रखी गई एवं समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत 8 सिलाई मशीन लड़कियों को निशुल्क प्रदत की गई। परामर्शिका श्रीमती मंजु बैद ने नमस्कार महामंत्र द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् श्रीमती सुशीला पुगलिया ने लॉगस का पाठ करवाया।
कर्मठ अध्यक्षा श्रीमती पद्मा कोचर ने पधारे हुए सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। संरक्षिका व प्रेक्षा प्रशिक्षिका डॉ. सूरज बरड़िया ने मंगल भावना और संकल्प करवाते हुए बच्चों को हमेशा अच्छा और सच्चा जीवन जीने के लिए उत्साहवर्धन किया।उपमंत्री एवं प्रेक्षा प्रशिक्षिका श्रीमती वंदना डागा ने इंटरनेशनल योगा डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अर्हम मंत्र का प्रयोग करवाया।
साथ ही योगिक क्रियाएं व प्राणायाम करवाते हुए बताया कि कैसे हम Zero से Hero बन सकते हैं। स्कूल में सिलाई प्रशिक्षण लेने वाली बच्चियों को 8 सिलाई मशीन दी गई। महासभा व SKMM की कार्यसमिति सदस्य एवं जैन समाज की अनेकों संस्थाओं मे सक्रिय भूमिका निभाने वाली श्रीमती सुशीला पुगलिया, स्कूल के प्रिंसिपल तिवारी सर व सिलाई व्यवस्थापिका श्रीमती सरला बरड़िया को सम्मानित किया गया। संरक्षिका श्रीमती चंपा देवी कोठारी,
डॉ. प्रतिभा कोठारी, परामर्शिका श्रीमती शायर कोठारी, शिवतला गोष्ठी की बहनें एवं 85 बच्चों की उपस्थिति रही।
अध्यक्ष पदमाकोचर मंत्री अनुपमा नाहटा ने बताया कि शिवतला गोष्ठी की संयोजिका श्रीमती सुषमा मालू द्वारा बच्चों को फ़ूड बॉक्स वितरित किए गए।
No comments