ब्रेकिंग न्यूज़

We Are फाउंडेशन टीम ने चिड़ियों के लिए घर और दाना पानी के लिए पालसिए लगाये।

बीकानेर।We Are फाउंडेशन की अध्यक्ष डायरेक्टर फाउंडर अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल के पास साइंस पार्क में चिड़ियों के घर और दाना पानी के लिए पॉलिसीए लगाए गए अर्चना सक्सेना ने कहा की इतनी गर्मी के मौसम में जहां आम इंसान गर्मी से झूझ रहा होता है वही पक्षियों को भी धूप और गर्मी से बचने के लिए पेड़ों पर घर की जरूरत होती है । जिसमें अपने बच्चों को गर्मी से बचा सके और पेड़ों पर ही उनके लिए दाना पानी का इंतजाम भी उनको गर्मी में इधर-उधर भटकने से बचाता है जिस तरह जरूरतमंद इंसानों की हर तरीके से मदद की जाती है इस तरह पक्षियों और जानवरों की भी मदद करनी जरूरी है । मदद के कामों से हर इंसान के दिल को बहुत सुकून मिलता है सभी का यह फर्ज बनता है कि वह इंसान की मदद या पशु पक्षी की मदद सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए इस कार्य में संस्था की तरफ से अर्चना जी सक्सेना, विजय मुंगिया, मंजूषा भास्कर, नीलमसक्सेना, गीता रामचंदानी, मधुबाला खत्री,पूजा सोनी,हेमा सिंह, सुनीता अग्रवालअमित मित्तल, और  रंजन जी उपस्थित रहे।

No comments