डूंगर महाविद्यालय: राजनीति विज्ञान परिषद द्वारा किया गया पौधारोपण।
बीकानेर, 31 जुलाई। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान परिषद द्वारा गुरुवार को कॉलेज के संविधान पार्क में पौधारोपण किया गया। राजनीति विज्ञान परिषद सचिव डॉ. मैना निर्वाण ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही उनकी रख रखाव की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है।पौधारोपण का उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को हरा भरा एवं स्वास्थ बनाना है।
विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र नाथ ने प्रत्येक पौधे की देखभाल, पेड़ लगाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ विभाग के सदस्यों को निर्वहन करने का आह्वान किया।सचिव डॉ मैना निर्वाण ने कहा कि समस्त विद्यार्थियों को मिलकर संविधान पार्क की सुंदरता को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन परिषद की सदस्य डॉ. सुनीता गोयल ने किया। इस कार्यक्रम में विभाग के स्नातक, स्नातकोत्तर,शोधार्थियों तथा विभाग के सदस्यों ने भाग लिया।
No comments