बीकानेर में सैन्य सम्मान समारोह में बी एस एफ इंटेलीजेंस के उप कमांडेंट महेश चंद जाट को किया गया विशेष रूप से सम्मानित।
बीकानेर। श्री महेश चंद जाट, डिप्टी कमांडेंट, बीएसएफ इंटेलिजेंस, बीकानेर को आज 31.07.2025 को आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, दक्षिण पश्चिमी कमांड जयपुर द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के साथ खुफिया नेटवर्क पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, श्री जाट ने भारतीय सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ बीएसएफ के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में श्री महेंद्र सिंह,सहायक समादेष्टा सीमा सुरक्षा बल और सेना के सेवानिवृत कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री विश्राम मीणा, आईएएस, संभागीय आयुक्त बीकानेर, श्री हेमंत कुमार शर्मा, आईपीएस, आईजी पुलिस बीकानेर रेंज, मेजर जनरल एके पुंडीर, श्री अजय लूथरा डीआईजी बीएसएफ बीकानेर उपस्थित थे।
No comments