संपूर्णता अभियान: श्रीकोलायत में जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित, आकांक्षा हाट का हुआ शुभारंभ।
बीकानेर, 31 जुलाई। नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान के तहत श्रीकोलायत में जिला स्तरीय सम्मान समारोह गुरुवार को हुआ। इस दौरान आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया गया। राजस्व तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतुराज महला, उपखंड अधिकारी राजेश नायक, राजीविका के डीपीएम दिनेश चंद्र मिश्रा, तहसीलदार पूनम कंवर और विकास अधिकारी वीरपाल सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न सूचकांकों की प्राप्ति में सराहनीय योगदान देने वाले 35 अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही जिले को यह उपलब्धि हासिल हो सकी है। उन्होंने इस जज्बे को बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि सांझा प्रयासों से कोलायत में आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा सकेगा।
मुख्य आयोजना अधिकारी अमर सिंह चांदोलिया ने बताया कि नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत देश के लगभग पांच सौ ब्लॉक चयनित हुए। इनमें कोलायत को शामिल किया गया। कोलायत ने अभियान के 6 में से पांच सूचकांकों में लक्ष्य की प्राप्ति की। अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चला। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि और राजीविका के छह इंडीकेटर्स शामिल किए गए।
इस दौरान मंच पर सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मपाल खींचड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, आशान्वित ब्लॉक कॉर्डिनेटर योगिता व्यास मौजूद रहे।
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश नायक को राज्य स्तर पर प्राप्त स्मृति चिह्न और मेडल मुख्य आयोजना अधिकारी को सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया। स्कूलों बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। एक पेड़ मां के नाम, लघुनाटिका की प्रस्तुति दी गई।
आकांक्षा हाट का हुआ शुभारंभ*
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सात दिवसीय आकांक्षा हाट का शुभारंभ हुआ। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतुराज महला और उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। अतिथियों ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने कच्चे माल की उपलब्धता, निर्माण प्रक्रिया और विपणन के बारे में जाना। उल्लेखनीय है कि आकांक्षा हाट का उद्देश्य स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार से जोड़ना और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। आकांक्षा हाट स्टॉलों में हैंडलूम, क्राफ्ट्स, बेकरी जैसे स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित व विक्रय के लिए रखे गये हैं। जिन्हें आकांक्षा टैग के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
No comments