डॉ. हिमांशु भाटिया को मिला 'हिंदी सेवा पुरस्कार हिंदी दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित।
जयपुर/बीकानेर, 14 सितंबर। हिंदी दिवस के अवसर पर भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की ओर से 'हिंदी सेवा पुरस्कार, 2025' बीकानेर की डॉ.हिमांशु भाटिया को प्रदान किया गया।सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविदयालय के मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने डॉ. हिमांशु भाटिया को अवार्ड के साथ 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल, कार्मिक सचिव विभाग डॉ के के पाठक व आयुक्त, स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा विभाग अनुपमा जोरवाल, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के निदेशक डॉ राकेश कुमार शर्मा, श्री मनीष गोयल, श्री बालेंदु शर्मा दाधिवह आदि मौजूद रहे।
No comments