ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन 28 अक्टूबर को।

बीकानेर, 27 अक्टूबर।गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार में 100 वर्ष से निरंतर जलती आ रही अखंड ज्योति के उपलक्ष्य में इस वर्ष बीकानेर में एक दिवसीय पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे जय नारायण व्यास कॉलोनी, सेक्टर नंबर 1 ब्रज वाटिका पार्क में होगा जहां से महायज्ञ की शुरुआत होगी। यज्ञ का संचालन प्रख्यात यज्ञकर्ता डॉ. उमाकांत गुप्त, पूर्व प्राचार्य महारानी महाविद्यालय के निर्देशन में किया जाएगा। यज्ञ सत्र सुबह 8:30 से 10:00 बजे तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। 
यज्ञ के पश्चात हरिद्वार से आई "गायत्री रथ यात्रा " भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो आदर्श विद्या मंदिर, वृंदावन पार्क, चंद्रशेखर पार्क, शिव मंदिर तथा पूरी व्यास कॉलोनी में भ्रमण करेगी।शाम 5 बजे से 7 बजे तक दीप यज्ञ का कार्यक्रम रहेगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर की जिलाधीश श्रीमती नम्रता वृष्णि उपस्थित रहेंगी।
वहीं विशिष्ट अतिथियों में —
श्रीमती सुशीला राजपुरोहित (पूर्व महापौर)
श्रीमती कामिनी भोजक
श्री राजेंद्र पुरोहित
श्री सुशील बंसल
श्री सुशील छिपा
शामिल रहेंगे।
सांयकाल 5 बजे मूर्ति चौराहा, व्यास कॉलोनी में दर्शन और पूजन कार्यक्रम के पश्चात विराट कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें श्रद्धालु अखंड ज्योति के 100 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को नमन करेंगे।
यह आयोजन गायत्री परिवार, बीकानेर द्वारा समाज में हर घर को गायत्री उपासना से जोड़ने तथा सद्भाव, संस्कार और आध्यात्मिक जागृति के प्रसार हेतु किया जा रहा है। आयोजन समिति के प्रभारी सोनाली सक्सेना ने सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है ।

No comments