जैतासर में गोपाष्टमी पर्व पर श्रीकृष्ण गोशाला में भव्य आयोजन, 344 गायों का हुआ पूजन।
 जैतासर ,(धर्मचंद सारस्वत )।स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में आज गोपाष्टमी पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही पूरे गांव में धार्मिक माहौल व्याप्त रहा। ग्रामीणों ने एकत्र होकर 344 गौमाताओं का विधिवत पूजन-अर्चन किया तथा उन्हें गुड़ और चारा खिलाया।गांव के प्रमुख नागरिकों और श्रद्धालुओं ने गोशाला प्रांगण में पहुंचकर भक्ति भाव से गायों की परिक्रमा की और गौसेवा का संकल्प लिया। गोशाला के अध्यक्ष धूड़ाराम प्रजापत तथा कोषाध्यक्ष गोवर्धननाथ साईं के निर्देशन में पूरा आयोजन संपन्न हुआ।बालाजी पंडित सत्यनारायण शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन विधि संपन्न करवाई। पशु चिकित्सक अंकित जी ने भी कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लेकर गायों की स्वास्थ्य जांच की।
कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गौसेवा के महत्व पर अपने विचार रखे। सभी ने संकल्प लिया कि गोशाला की देखभाल में सहयोग निरंतर जारी रहेगा।ग्रामवासी पंडित मुरारी भैया का विशेष उल्लेख इस अवसर पर किया गया। ज्ञात रहे कि तेरह वर्ष पूर्व पंडित मुरारी भैया ने ही गांव में लोगों को जागरूक कर श्रीकृष्ण गोशाला की स्थापना करवाई थी। आज वही गोशाला पूरे क्षेत्र में गौसंवर्धन और सेवा का प्रेरणास्रोत बनी हुई है।
 

 



No comments