ब्रेकिंग न्यूज़

चानी गांव मे रात्रिकालीन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ:।

चानी ।चानी गांव में रात्रिकालीन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि च्यवन ऋषि आश्रम के महंत श्री रामचंद्र नाथ,पंकज ओझा ( deutsche bank, florida के निदेशक ) और उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मे पहला मैच बीकानेर और भोलासर, की टीमों के बीच खेला गया जिसमे बीकानेर की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच नाल और चानी के बिच हुआ जिसमे नाल विजय रही, तीसरा मैच बीकानेर और नाल के बिच हुआ जिसमे बीकानेर की टीम मैच जीता | मुख्य अतिथि पंकज ओझा ने इस अवसर पर युवाओं को नशे की लत से दूर रहकर खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। और रोजगार के साथ ही युवाओ के भविष्य पर विभिन्न गतिविधियों के बारे मार्गदर्शन किया ,उन्होंने कहा कि नशे की लत से भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पडता है। वही उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 49 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्याम जी पंचारिया, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश पंवार, बाग सिंह, सम्भु दयाल, समुन्द्र सिंह, पूर्व डूंगर कॉलेज के महासचिव अशोक मेगवाल, राजू सिंह राड़,आजाद कुमार पालीवाल,बीजा राम नाई, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments