बीकानेर में छात्राओं को दी गई CPR की प्रशिक्षण जानकारी।
बीकानेर। मदर्स एल एस कर्मा फाउंडेशन के तत्वाधान में  में सीपीआर (CPR) के संबंध में विद्यार्थियों में जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजकीय महारानी विद्यालय में CPR training का प्रोग्राम रखा।
इस अवसर पर फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी द्वारा फ़ाउंडेशन के उद्देश्य और कार्यों के बारे में बताया तथा छात्राओं को CPR का महत्व समझाया गया।डॉ. स्पृहा  लेगा(दिल्ली एम्स) के के द्वारा व्याख्यान देकर CPR के बारे में पूरा समझाया गया। Cardio-Pulmonary Resuscitation (हृत्फुफ्फुसीय पुनर्जीवन) एक प्रकार की मेडिकल थेरेपी है जो की इमरजेंसी यानि के आपातकालीन स्थिति में इसका प्रयोग किया जाता है। इस थेरेपी की मदद से कई लोगो की जान भी बचायी गयी है। इसका उपयोग उस समय किया जाता है जब भी किसी व्यक्ति को सांस लेने में अधिक परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हो या फिर किसी व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक आ जाये तो भी इसका प्रयोग किया जाता है ताकि उस व्यक्ति की जान बच सकें और उसको जल्द से जल्द अस्पताल लेजाया जा सके।बीकानेर टीम द्वारा CPR के प्रोजेक्ट को क्रियान्वित किया गया इसके अन्तर्गत प्रोग्राम छात्राओं औ को CPR कैसे दिया जाता है , इसको डॉक्टर ने प्रैक्टिकल करके छात्रों को समझाया और PPT के साथ इसका प्रजेंटेशन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती शिखा ऐरन, फ़ाउंडेशन टीम के सदस्य चन्द्रकला चौधरी सुमन लेगा प्रथम महिला छात्र संघ अध्यक्ष ज्योति चौधरी वस समस्त महाविद्यालय स्टाफ़ तथा छात्राओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सभी को कपड़े से निर्मित थैलों का भी वितरण भी किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
 

 



No comments