राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित विशेष व्याख्यान कार्यक्रम।
बीकानेर। राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आज एक दिवसीय विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “महिला सुरक्षा” एवं “साइबर सुरक्षा” जैसे अत्यंत प्रासंगिक विषयों पर विशेषज्ञ वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जागरूक किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर अन्नाराम शर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में प्रो. शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “आत्मविश्वास का विकास और गरिमामय जीवन जीना ही व्यक्ति को सशक्त बनाता है। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन नहीं बल्कि जीवन मूल्यों की स्थापना भी है।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पुलिस विभाग की श्रीमती मंजू ने “महिला सुरक्षा” विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी तथा राजस्थान पुलिस की पहल के अंतर्गत चल रही “रोमियो टीम”, “कालिका टीम”, “1090 कॉलिंग सर्विस”, “राजकॉप ऐप” एवं “112 आपातकालीन सेवा” की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। श्रीमती मंजू ने कहा कि महिला सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।द्वितीय सत्र में श्री देवेंद्र जी ने “साइबर सुरक्षा” विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी, फेक लिंक, पासवर्ड हैकिंग और सोशल मीडिया फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। श्री देवेंद्र ने साइबर अपराध की रोकथाम हेतु व्यावहारिक उपायों और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के तरीकों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दोनों विषयों से संबंधित कई जिज्ञासाएँ वक्ताओं से साझा कीं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता एवं आत्मसुरक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ।कार्यक्रम के सफल संचालन में एनएसएस के सभी कार्यक्रम अधिकारी एवं एनएसएस समन्वयक डॉ. घनश्याम बीठू का विशेष सहयोग रहा। डॉ. बीठू ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं प्रयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में जिम्मेदारी और नैतिक चेतना का संचार करते हैं। मंच संचालन डॉ रविकांत व्यास ने किया ।अंत में डॉ. पूजा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।




No comments