ब्रेकिंग न्यूज़

सियाग परिवार, शेरपुरा द्वारा जाट छात्रावास में कमरा निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग पर आभार।

बीकानेर।दिनांक 01.11.2025 को मुखराम सियाग पुत्र नानुराम सियाग निवासी शेरपुरा, महाजन तहसील लुनकरणसर, जिला बीकानेर ने अपने पुत्र मनोज सियाग के विवाह समारोह के पावन अवसर पर जाट छात्रावास बीकानेर मे नया ब्लॉक निर्माण हेतु एक कमरा निर्माण के लिए 3,51,000 रुपए प्रदान किए।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक भीखाराम सांगवा, संचालन समिति के कॉ.हनुमान चौधरी, एडवोकेट इमीचंद पूनियां, सुखराम बाना, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष राजाराम झोरङ, डॉ.राजेन्द्र मूंड, दलीप गोदारा, सुभाष ज्याणी, रामेश्वर जाखड सहित सियाग परिवार एवं उनके रिश्तेदार उपस्थित रहे। दानदाता सियाग परिवार,शेरपुरा का जाट छात्रावास संचालन समिति की तरफ से हार्दिक आभार।

No comments