रोजगार सहायता शिविर 17 को: विधायक जनसुनवाई केंद्र में आयोजित हुआ पंजीकरण शिविर, 125 युवाओं ने करवाया पंजीकरण l
बीकानेर, 15 दिसम्बर। बीकानेर पश्चिम विधायक जनसुनवाई केंद्र में सोमवार को शिविर आयोजित करते हुए 17 दिसंबर को स्थानीय एमएम ग्राउंड पर होने वाले रोजगार सहायता शिविर के लिए युवाओं का पंजीकरण करवाया गया। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के युवाओं को निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार देने के संकल्प के तहत रोजगार विभाग द्वारा नियमित रूप से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक युवाओं को भागीदारी रहे, इसके मद्देनजर शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्यूआर कोड के माध्यम से युवाओं ने पंजीकरण करवाया। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान 30 से अधिक नियोक्ताओं द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। यहीं विभिन्न सरकारी विभागों की स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी। जिनके माध्यम से विभिन्न ऋण योजनाओं में आवेदन लेने और विभिन्न कौशल प्रशिक्षणों की जानकारी और आगामी कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण करवाया जाएगा। इस दौरान 125 युवाओं ने पंजीकरण करवाया। सोमवार को आयोजित शिविर में आशा आचार्य, विशाल गोलछा, दिनेश चौहान, प्रेम गहलोत, कपिल शर्मा, संतोष आचार्य, विजय पनिया, अनिल आचार्य, शिव पांडिया, अनादि पारीक, अनिरुद्ध आचार्य, ओम प्रकाश कुमावत, जितेंद्र व्यास, रमेश स्वामी, शुभम सेवग सहित विधायक जनसुनवाई केंद्र स्टाफ ने भागीदारी निभाई।




No comments