ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर धोबी तलाई गली नंबर 2 एक वफादार कुत्ते की गई जान

 

 bikaner 13-5-2021धोबी तलाई गली नंबर 2 में एक वफादार कुत्ते ने अपनी वफादारी के लिए जान दे दी जी हां दो-तीन दिन पहले इस कुत्ते को इतनी बुरी तरह मारा गया था की मोहल्ले वासियों को समझ नहीं आ रहा था |

कि क्या किया जाए पुलिस हेल्प लाइन में मदद मांगी गई तब उनके द्वारा डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया मगर आज इस कुत्ते ने दम तोड़ दिया मोहल्ले वासियों का कहना है कि यह कुत्ता पिछले कई सालों से मोहल्ले की पहरेदारी वफादारी निभा रहा था |

कुछ दिन पहले यह घायल अवस्था में हमें मिला ऐसा लग रहा था इसको लट्ठों से और कोई नुकीली चीजों से मारा गया हो हमने सीसीटीवी कैमरा अन्य साधनों से पता करने की कोशिश की कि इसके साथ क्या हुआ मगर हमें सफलता नहीं मिली हमने पुलिस लाइन से मदद की गुहार की तब उन्होंने डॉक्टरों की टीम लेकर पहुंचे और इसका इलाज शुरू किया मगर इसको बचा ना पाए।कुछ शरारती तत्वों पर संदेह जरूर है मगर सबूतों के अभाव के कारण कुछ कर भी नहीं पा रहे हैं।इस बात को लेकर मोहल्ले वासियों में काफी रोष है इस लोक डाउन में बीकानेर लाइव  अपील करता है कि हम सभी घरों में बैठे हैं मगर घरों के बाहर जो पशु गाय कुत्ते कबूतर आदी है उनका भी ध्यान रखें उन्हें समय-समय पर संभालते रहे उन्हें दाना पानी की व्यवस्था कराते रहें वरना इस कुत्ते की तरह कई जानवर और मारे जाएंगे |













No comments