ब्रेकिंग न्यूज़

कातेला ने लिखा मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर को पत्र*

गंगा सागर फाउंडेशन के संस्थापक हेमन्त कातेला ने मुख्य सचिव राजस्थान सरकार व जिला कलेक्टर बीकानेर को पत्र भेजा पत्र में कातेला ने लिखा है कि पिछले दिनों में ऑक्सिजन , रेमडेसिवीर की काला बाजारी बढ़ती जा रही है और बहुत से लोगो को  प्रशासन  द्वारा पकड़ा भी गया है ।
जिसमे से मुख्य व्यक्ति पीबीएम हॉस्पिटल का कम्पाउण्डर  भुवनेश शर्मा जो की सरकारी अस्पताल में होते हुवे भी काला बाजारी को बढ़ावा दे रहा था कातेला ने सरकार से निवेदन किया है कि इन सब पर देशद्रोही का मुकदमा लगाये या कड़ी से कड़ी सजा दी जायेे।

No comments