पीएम केयर्स फंड द्वारा बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल को 40 जीवन रक्षक वेंटीलेटर दिसंबर 2020 में भेजे गए
पीएम केयर्स फंड द्वारा बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल को 40 जीवन रक्षक वेंटीलेटर दिसंबर 2020 में भेजे गए। चूंकि उनपर पीएम केयर्स फंड लिखा हुआ था इस कारण राजस्थान सरकार के निर्देशन में स्थानीय हॉस्पिटल प्रशासन ने उनको उपयोग लेने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और उनको डिब्बों से बाहर निकालने की भी जहमत नहीं उठाई,
जब इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम जी मेघवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश को हुई तो श्री आचार्य ने जिला कलेक्टर को पीएम केयर के वेंटिलेटरस को विधिवत रूप से चालू कराने के लिए लिखा साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी ने बीकानेर की जनता के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गए जीवन रक्षक वेन्टीलेटर्स की इस तरह से अनुपयोगिता देख तुरंत प्रभाव से
रक्षा मंत्रालय के उपक्रम भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड बंगलोर के Cmd और टीबी एस इंडिया के Ceo सेल्वा डोरेई से बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में pmcare फण्ड से प्राप्त वेंटिलेटर में को तकनीकी रूप से इनस्टॉल करने के लिये शीघ्र काम करने के लिये निर्देशित किया ।
जिसके उपरांत तुरन्त ही जयपुर स्थित इंजीनियर महेश चौधरी को बीकानेर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सम्पूर्ण व्यवस्था करके निजी गाड़ी द्वारा बीकानेर भेजा और साथ ही sp medical college के प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य जी एवम एनस्थीसिया विभाग के हेड सोनाली धवन जी से बात करके देर रात समन्वय किया ।साथ ही बीकानेर से तकनीकी सहयोगियों की टीम बनाकर जल्दी से जल्दी जीवन रक्षक वेंटिलेटर इंस्टॉल करवाने की मॉनिटरिंग की।इस टीम में इंजी रोहिताश्व बिस्सा और ओजस्वी बिस्सा, आशीष सोलंकी,गणेश सियाग , प्रदीप तंवर ने पूरी रात अपनी सेवाएं प्रदान की।
पीबीएम हॉस्पिटल से डॉ मो. यूनुस टेक्निकल रतन सिंह फिल्पस से फैयान रजन ने मिल कर लगातर 20 घण्टे काम किया और आज सुबह से फिर काम जारी है। लगभग सभी वेंटिलेटर ready to use पोजिशन में है और पी बी एम हॉस्पिटल को सुपुर्द कर दिए जाएंगे ।कोरोंना की महामारी में इन युवा कार्यकर्ता को सबल देने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल देर रात तक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से इनसे जुड़े रहे। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष











No comments