ब्रेकिंग न्यूज़

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री की ईद उल-फितर पर दिली मुबारकबाद

 

जयपुर/बीकानेर, 13 मई। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने ईद उल-फितर के पावन मौके पर प्रदेशवासियों तथा खासकर अकलियत के भाइयों और बहिनों को दिली मुबारकबाद दी है।डॉ. कल्ला ने अपने संदेश में कहा कि ईद का पर्व हमें मोहब्बत, भाईचारे और अमन का पैगाम देता है। माहे पाक रमजान में अकलियत के लोग रोजा रखकर खुदा की इबादत करते है। रोजे के बाद ईद का पर्व खुशियों की सौगात लेकर आता है। इस मौके रोजे की नेकियों को कबूल कर परवरदिगार सभी की जिंदगी में तरक्की और बरकत का तोहफा देते हैं।जलदाय मंत्री ने अकलियत के भाइयों से अपील की है कि वे वर्तमान में कोरोना के कारण लॉकडाउन की स्थिति में सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद की खुशियां साझा करें। उन्होंने इस मौके पर परवरदिगार से देश-प्रदेश में खुशहाली और तरक्की की दुआ की है।

















No comments