बीकानेर में डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए मच्छरों पर वार, फॉगिंग जारी
बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए मच्छरों पर वार किया जा रहा है। इस क्रम में आज शुक्रवार को सुबह से ही फॉगिंग का कार्य शहर के विभिन्न हिस्सों में किया गया और यह भी जारी भी है। सुबह से अब तक पुलिस लाइन व जोशी वाड़ा में हुई फॉगिंग।
केइएम रोड़, दाऊजी मंदिर, मोहता चौक में भी की गई फोगिंग।आज आगामी पड़ाव में मोहता चौक से नत्थूसर गेट, श्रीराम सर, गंगाशहर, गोगागेट तक की जाएगी फोगिंग की कार्यवाही।









No comments